सोनभद्र : जिले के थाना रायपुर क्षेत्र के पड़री ग्राम में हुई वनरक्षक मोहन राम की हत्या में सलिप्त लोगो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कर लिया है। पिछले दिनों शुक्रवार को अवैध खनन रोकने गए फारेस्ट गार्ड की हुई थी हत्या। जिसमे गिरफ्तार अभियुक्त रायपुर के दरमा मोड़ से किए गए गिरफ्तार।
पिछले दिनों शुक्रवार को रायपुर थाना क्षेत्र के ऑड्री गाँव मे अवैध खनन रोकने गए फॉररेस्ट गार्ड मोहन राम की हत्या कर दी गयी थी। जिसमे अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश जारी किया था। इस हत्या के मामले अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। इस क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण मे गठित टीम द्वारा मु.अ.सं. 10/19 धारा-147,148,302,307,332,333,353, 427,506 भा0द0वि0 मे वांछित अभियुक्त लक्ष्मीकान्त यादव, विजय कान्त यादव एवं संतोष हरिजन को मंगलवार को दरमा मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण :
1. लक्ष्मीकान्त यादव पुत्र रामलली यादव निवासी पड़री थाना रायपुर सोनभद्र।
2. विजय कान्त यादव पुत्र रामलली निवासी उपरोक्त।
3. संतोष हरिजन पुत्र स्व0 रामसकल निवासी पड़री टोला सहपुरवा थाना रायपुर सोनभद्र।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण :
गिरफ्तारी करने वालो टीम में प्र.नि.कमलेश पाल थाना रायपुर सोनभद्र, उ.नि.हरिशंकर यादव थाना रायपुर सोनभद्र, मु.आ. सुरेश कुमार तिवारी थाना रायपुर सोनभद्र, का. नितिन उपाध्याय थाना रायपुर सोनभद्र, का. उमेश सिंह थाना रायपुर सोनभद्र रहे।
More Stories
वाराणसी की आरती ने प्रधानमंत्री आवास योजना में मिले अपने नए आवास में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को किया आमंत्रित
वाराणसी : काशी पहुचें सिंगर सोनू निगम, दशाश्वमेध घाट की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में हुए शामिल
वाराणसी : चौकाघाट वैक्सीन स्टोर में बना कोविड-19 वैक्सीनेसन का पहला स्टोर