संतकबीरनगर : बुधवार शाम को दुधारा थाना पुलिस को सेमरियावां में दो लावारिस बच्चे मिले जो अपना पता-ठिकाना बताने में असमर्थ थे। जिन्हें दुधारा पुलिस थाने लाया गया। वही इन बच्चो के पहचान के लिए दुधारा प्रभारी निरीक्षक ने बच्चो की फ़ोटो सोशल मीडिया पर डाल दिया।
डिजिटल वालेंटियर्स की सहयोग से मिली जानकारी
सोशल मीडिया पर बच्चो की तस्वीर जाने से सोशल मीडिया के माध्यम से डिजिटल वालेंटियर्स ग्रुप के सहयोग से बच्चो के सम्बंध में पूरी जानकारी प्राप्त की गई। जिसमे पता चला कि बच्चे अजमेरुल खातून पत्नी गुलाम हसन निवासी पिपरा मनैतापुर थाना दुधारा जिले संतकबीनगर के है। जो मदरसे से बाहर निकल पर रास्ता भटक गए थे। जिन्हें गुरुवार को थाना दुधारा पुलिस ने उन बच्चो को उनके परिजनों को सौप दिया।
More Stories
वाराणसी : PM के स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए हम लोग जन-जन को जोड़कर कार्यक्रम कराते रहेंगे-कमिश्नर
वाराणसी : V-Mart, विशाल मेगा मार्ट सहित 7 स्थानों पर हुई छापेमारी
वाराणसी : जिलाधिकारी ने 18 अपराधियों का किया जिला बदर