वाराणसी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे है। इस दौरान 8 मई को सेवापुरी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। वही अगले दिन 9 मई को गिरजा देवी संस्कृति संकुल में प्रबुद्धजनों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
सीएम योगी पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में चुनावी हुंकार भरने बुधवार को वाराणसी आ रहे है। इस दौरान पार्टी के कई नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाने की भी कवायद चल रही है। मंगलवार को सभास्थल का राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी व जिलाध्यक्ष हंशराज विश्वकर्मा ने दौरा किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनारस में ही रात्रि विश्राम करेंगे। 9 मई को गिरजादेवी संस्कृति संकुल एम प्रबुद्धजनों के सम्मेलन में शिरकत कर उन्हें संबोधित करेंगे। इसकी जानकारी भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने दी है।
More Stories
वाराणसी : केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर किया दर्शन-पूजन, निर्माण कार्यों का लिया जायजा
वाराणसी : एक दिवसीय दौरे पर बनारस पहुचें केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बोले सर्दी की वजह से बढ़ रहे गैस के दाम
वाराणसी : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ चुनाव में विजयी प्रत्याशियों को Tweet कर दी शुभकामनाएं