वाराणसी : चेतगंज थाना क्षेत्र के अंर्तगत जगतगंज में 25 अक्टूबर 2018 की शाम फोटो स्टेट संचालक की हत्या हुई थी। जिसमे वाराणसी पुलिस ने सफल अनावरण किया। वाराणसी पुलिस इस हत्या में शामिल दो शातिर बदमाशों को सफलता पूर्वक गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि एक हफ्ते पूर्व फोटो स्टेट कराने के बाद पैसे लेन-देन को लेकर सतीश रॉय से हाथापाई हो गयी थी जिसके बाद दोनों बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दे दिया था।
इस संबंध में एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि 25 अक्टूबर 2018 को चेतगंज थानाक्षेत्र के जगतगंज में एक फोटो स्टेट की दुकान पर काम कर रहे सतीश रॉय को कुछ बदमाशों ने देर शाम गोली मारकर घायल कर दिया था। जिसके बाद सतीश की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी थी। इस घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे बदमाशों को सतीश के भाई ने देखा लेकिन वह पहचान नही पाया था क्योंकि बदमाश ने हेलमेट पहना हुआ था।
इस दौरान मुखबीर और इंटेलिजेंस की सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में 2 अभियुक्त महावीर अग्रहरि और लालू उर्फ कृष्णचन्द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि बैंक में आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी जमा करने के लिए वो सतीश की दुकान पर फोटो कॉपी करवा रहे थे लेकिन साफ नही आने के कारण वे पैसे दिए बैगर वहां से जाने लगे जिसके बाद सतीश ने उन्हें रोककर पैसे की मांग की तो मामला हाथापाई पर उतर गया। उसके एक सप्ताह बाद दोनों बदमाशों ने देर शाम सतीश की गोली मार कर हत्या कर दी।
वीडियो :
More Stories
वाराणसी : PM के स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए हम लोग जन-जन को जोड़कर कार्यक्रम कराते रहेंगे-कमिश्नर
वाराणसी : V-Mart, विशाल मेगा मार्ट सहित 7 स्थानों पर हुई छापेमारी
वाराणसी : जिलाधिकारी ने 18 अपराधियों का किया जिला बदर