वाराणसी : विदेश राज्यमंत्री मंत्री जनरल वी0 के0 सिंह बुधवार को वाराणसी पहुचे। 21 जनवरी से होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस के तैयारियों का जायजा लेने पहुचे। इससे पहले मंगलवार को एनआरआई मंत्री स्वाति सिंह ने प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया। वही इन सभी तैयारियों का निरीक्षण करने केंद्रीय मंत्री विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने भी प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के साथ-साथ बाबतपुर एयरपोर्ट, टेंट सिटी, ट्रेड फेसिलिटी सेंटर व बड़ा लालपुर स्टेडियम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
इस सम्बंध में विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा होने वाले इस आयोजन का बराबर निरीक्षण कर रहे है। पहले जब हम यहां आए थे, और पहले से ज्यादा भी काम हो चुके है। इससे पहले जब हम आये थे तो यहां सिर्फ 2 टेंट बने थे। जबकी इस समय चारो ओर टेंट ही टेंट है। लेकिन जब 18 जनवरी को हम यहां पहुचेंगे तो ये टेंट, सिटी का रूप ले चुकी होगी। हम सभी काम को बखुबी से कर रहे है। और हम आयोजन सफल बनाने की ओर बढ़ रहा है।
More Stories
वाराणसी : BHU में प्रवेश परीक्षा फॉर्म सहित अन्य शुल्क में हुई बढ़ोत्तरी को वापस लेने के सम्बंध में छात्रों ने सौपा ज्ञापन
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सांस्कृतिक दृढ़ता पर महसूस कराया है गर्व : अखिलेश मिश्र अपर सचिव विदेश मंत्रालय
दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन