वाराणसी : लोकसभा चुनाव के देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस लिया है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को सोशल मीडिया वार रूम का शुभारंभ किया।
जिले के गुलाब बाग स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय पर क्षेत्रीय लोकसभा चुनाव प्रबंधन कार्यालय और क्षेत्रीय सोशल मीडिया वार रूम का उद्घाटन भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल, सह प्रभारी सुनील ओझा और काशी क्षेत्र संगठन महामंत्री रत्नाकर मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने कहा आज सोशल मीडिया की पहुंच गाँव- गाव, शहर-शहर में है और भाजपा अपने हर मतदाता तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया का सकारात्मक प्रयोग करेगी। यह वार रूम काशी क्षेत्र की 14 लोकसभा के सोशल मीडिया पर नज़र रखकर प्रचार करेगा।
इस दौरान क्षेत्रीय आई0 टी0 प्रभारी वैभव कपूर, क्षेत्रीय आई0 टी0 संयोजक शशि कुमार, विजय गुप्ता और विभांशु मौजूद रहे।
More Stories
वाराणसी : V-Mart, विशाल मेगा मार्ट सहित 7 स्थानों पर हुई छापेमारी
वाराणसी : जिलाधिकारी ने 18 अपराधियों का किया जिला बदर
वाराणसी : BHU में प्रवेश परीक्षा फॉर्म सहित अन्य शुल्क में हुई बढ़ोत्तरी को वापस लेने के सम्बंध में छात्रों ने सौपा ज्ञापन