वाराणसी : लोकसभा चुनाव के जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ से पहले अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काशी विश्वनाथ का दर्शन करने और काशी के मतदाताओं का आशीर्वाद लेने के लिए वाराणसी पहुचें।
काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद पीएम मोदी जब वापस पुलिस लाइन के लिए निकले तो उनके जाते ही काशी विश्वनाथ मंदिर से मैदागिन तक सड़कों के दोनों तरफ लगे भगवा रंग के गुब्बारों को आना बनाने की बनारसियों में होड़ लग गई।
पीएम के जाती है तोड़ने लगे गुब्बारे
कुछ ही देर में पूरा क्षेत्र दीपावली के पटाखों की आवाज से गूँजने लग गया। गुब्बारे को पाने के लिए कोई कैंची से काटकर ले जाता तो कोई तोड़ कर ले जाता, इस दौरान आपस मे थोड़ी बहुत नोक-झोंक भी दिखाई दी। जबकि यही लोग कुछ देर पहले पीएम मोदी को देखने के लिए बेताब थे, और जैसे ही पीएम का काफिला उनके पास गुजर गया तो सड़क के दोनों ओर लगाए गए भगवा गुब्बारों को खुद खींचकर तोड़ दिया और अपने-अपने घर ले जाने लगे।
मोदी जी त गईलन अब एकर कउन काम
इस दौरान एक बनारसी से गुब्बारों को ले जाते एमी पूछा गया तो उसने बनारसी अंदाज में कहा कि मोदी जी त गईलन अब कउन काम एकर वही महिलाएं भी गुब्बारे लेकर जाते दिखी।
देखे तस्वीरों में
More Stories
वाराणसी : सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव संत रविदास मंदिर में किया दर्शन-पूजन, संत निरंजन दास का लिया आशीर्वाद
वाराणसी : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने संत रविदास को किया नमन, लंगर का चखा प्रसाद
वाराणसी : केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सन्त रविदास मंदिर में किया दर्शन-पूजन, सन्त निरंजन दास का लिया आशीर्वाद