वाराणसी : मकर संक्रांति के पावन पर्व पर दशाश्वमेध घाट पर गंगा स्नान कर रहे हजारों स्नानार्थियों ने गंगा स्वच्छता का संकल्प लिया। गंगोत्री सेवा समिति के साथ संयुक्त रूप से नमामि गंगे के सदस्यों ने ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से स्वच्छता के लिए जागरूक किया। जिसके फलस्वरूप दशाश्वमेध घाट पर गंगा किनारे पॉलिथीन एवं झोलों में भरकर प्रवाहित की जाने वाली सामग्री नहीं दिखायी पड़ी। जागरूकता एवं संकल्प के पश्चात माँ गंगा व भगवान भास्कर की आरती उतारी गयी। संयोजक राजेश शुक्ला ने जीवन के प्रत्येक प्रसंग में काम आने वाली गंगा के संरक्षण का लोगों से आग्रह किया। कहा कि सरकार के साथ ही जनसामान्य को पूरे मनोयोग से गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए जुटना होगा। गंगा की स्वच्छता भारतीय राष्ट्रीय जीवन की मौलिक आवश्यकता है। मकर संक्रांति के पर्व को पर्यावरण संरक्षण के रूप में मनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर आयोजन में नमामि गंगे ( गंगा विचार मंच ) की महानगर सहसंयोजिका पायल सोनी , रामप्रकाश जायसवाल, शिवदत्त द्विवेदी, शिवम अग्रहरि, अमन गुप्ता, अनिकेत वर्मा आदि उपस्थित रहे।
अन्य तस्वीरे
More Stories
वाराणसी : चौकाघाट वैक्सीन स्टोर में बना कोविड-19 वैक्सीनेसन का पहला स्टोर
वाराणसी : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विद्या भारती की पुस्तक “प्रारंभिक बाल्यावस्था, देखभाल और शिक्षा” का किया विमोचन
वाराणसी : वैक्सीन के स्टोरेज से लेकर वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगाने तक का वास्तविक रिहर्सल कल से किया जायेगा : डीएम