वाराणसी : नगर में रंगशीर्ष थियेटर का शुभारंभ होने जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन 6 जनवरी रविवार को आयोजित किया जाएगा।
जिसमे देश के विख्यात रंग निर्देशक, रंग सगीततज्ञ,और बिदेसिया नाट्यशैली के प्रख्यात संजय उपाध्याय और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के स्नातक व अपने ढंग के अनूठे(पटकथा फेम) के पुंज प्रकाश, संगीत नाटक अकादमी के युवा बिस्मिल्लाह खान सम्मान से नवाजे गए विजेंद्र टांक के कर कमलों द्वारा होना है।
इस कार्यक्रम के आयोजन में विश्वप्रसिद्ध रंगसंगीत गायन संजय उपाध्याय के द्वारा,मानक ‘पटकथा’ के अंश पुंज प्रकाश के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। इसी दौरान ही यशवीर चौधरी द्वारा ‘अवरूद्ध’ की एकल प्रस्तुति व गुंजन शुक्ला द्वारा कहानी-पाठ भी कोया जाएगा।
More Stories
वाराणसी : PM के स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए हम लोग जन-जन को जोड़कर कार्यक्रम कराते रहेंगे-कमिश्नर
वाराणसी : V-Mart, विशाल मेगा मार्ट सहित 7 स्थानों पर हुई छापेमारी
वाराणसी : जिलाधिकारी ने 18 अपराधियों का किया जिला बदर