वाराणसी : विश्व कप का आगाज पहले ही हो चुका है और भारत ने अपने दो मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीत का आगाज भी कर चुका है। वही 2019 के क्रिकेट विश्वकप में 16 वर्षो के लंबे अंतराल के बाद आज भारत का सामना न्यूजीलैंड से नॉटिंघम के मैदान में होगा।
वही इस मैच से पहले धर्म की नगरी काशी में माँ गंगा को 51 लीटर दूध से दुग्धाभिषेक कर पूजन कर भारतीय टीम के विराट जीत का आशीर्वाद मांगा। माँ गंगा की पूजा अर्चना के बाद मीडिया से बात करते हुए क्रिकेट प्रेमी ने बताया कि आज भारतीय टीम 350 से ज्यादा रन बना कर विपक्षी टीम पर विराट जीत दर्ज कर क्रिकेट के इस महाकुंभ में अपने अजेय सफर को आगे भी जारी रखे।
आपको ये भी बता दे कि क्रिकेट विश्वकप में टीम इंडिया कभी भी न्यूजीलैंड के टीम को हरा नही पायी है लेकिन भारत के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए दर्शको को पूरा विश्वास है टीम इंडिया आज नॉटिंघम के मैदान में कीवियों को हरा कर विश्वकप में हार का मिथक तोड़ेगी।
देखे वीडियो
More Stories
वाराणसी : V-Mart, विशाल मेगा मार्ट सहित 7 स्थानों पर हुई छापेमारी
वाराणसी : जिलाधिकारी ने 18 अपराधियों का किया जिला बदर
वाराणसी : BHU में प्रवेश परीक्षा फॉर्म सहित अन्य शुल्क में हुई बढ़ोत्तरी को वापस लेने के सम्बंध में छात्रों ने सौपा ज्ञापन