वाराणसी : जैतपूरा थाना क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकानों में हुई चोरी शातिर चोरो ने सीसीटीवी बन्द कर किया चोरी, सोती रही पुलिस होती रही चोरी
वाराणासी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के मंगलवार देर रात सारंग चौराहे कें पास मान्यवर काशी राम सिल्क एक्सचेंज कें सामने श्री राम ज्वेलर्स की दुकान में दीवार में सेंध मारकर चोरो ने लाखों का माल उड़ा ले गए। चोरी के दौरान दुकान कें अंदर अज्ञात मोबाईल और सेंधमारी की हुई रम्मा,छेनी-हथौड़ी बरामद हुई जिसे चोर चोरी करने के बाद छोड़कर भाग निकले।बुधवार सुबह इसकी सूचना पहले कबाड़ी के दुकानदर ने दिया श्री राम ज्वेलर्स की दुकान के मालिक को दिया।
सूचना पाकर मौके पर दुकान मालिक पहुंच कर शटर उठाकर देखा तो दुकान कें अंदर से जेवर, 40 ग्राम सोना जेवर 18 ग्राम सोना के झुमका डेढ़ किलो चाँदी कीमती जेवर चोरी कर लिया गया था। घटना की सूचना पाकर पहुची जैतपुरा व सारनाथ थाना की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी। सारनाथ के थानाअध्यक्ष दिनेश पाण्डेय व पुराना पुल चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार शुक्ला घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किए। सरैया चौकी प्रभारी सीसीटीवी फुटेज की छानबीन करने के लिये डिबिआर कों साथ ले गये। सरैया चौकी पर सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो शातिर चोरों नें चोरी करने से पहले नकाब पहनकर सीसीटीवी कैमरे को बंद किया इसके बाद इस घटना को अंजाम देकर लाखो का चोरी करके रफ्फूचक्कर हो गए। घटना के सम्बंध में जैतपुरा थाना अध्यक्ष और सरैया चौकी प्रभारी पूरी मामले की छानबीन में जुट गई है।
More Stories
वाराणसी : चौकाघाट वैक्सीन स्टोर में बना कोविड-19 वैक्सीनेसन का पहला स्टोर
वाराणसी : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विद्या भारती की पुस्तक “प्रारंभिक बाल्यावस्था, देखभाल और शिक्षा” का किया विमोचन
वाराणसी : वैक्सीन के स्टोरेज से लेकर वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगाने तक का वास्तविक रिहर्सल कल से किया जायेगा : डीएम