वाराणसी : बीते दिनों यूनियन बैठक लूटने की योजना बनाकर लूटने आये असफल प्रयास में बुधवार को चौबेपुर और क्राइम ब्रांच पुलिस ने किया खुलासा।
पीछले कुछ दिनों पहले चौबेपुर में यूनियन बैंक को लूटने की योजना बनाकर लूटने के आये कुछ बदमाशों ने बैंक लूटने का असफल प्रयास में बुधवार को वाराणसी पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। वाराणसी के चौबेपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच के संयुक्त प्रयास ने बैंक लुटेरों को धर दबोचा। जिसमे गिरफ्तार अभियुक्त रविन्द्र यादव थाना केराकत जिला जौनपुर और विजय यादव निवासी लोदीपुर सैदपुर गाजीपुर के निवासी बताया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 1 पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस, 1 अदद तमंचा, दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त एक प्राइवेट स्कूल में चपरासी की नौकरी करता था। जो पैसे के लोभ में अपने साथियों के संग यूनियन बैंक लूटने की योजन बनाया था। जिसमे इसके साथ दो अभियुक्त मौके से फरार हो गए।
गिरफ्तार करने वाली टीम में विश्वनाथ प्रताप सिंह, थाना अध्यक्ष चौबेपुर प्रदीप यादव, क्राइम ब्रांच रमेश तिवारी, क्राइम ब्रांच सहित अन्य लोग मौजूद थे। गिरफ्तार अभियुक्तों का पूर्वी अपराधिक इतिहास रहा है अभियुक्तों को आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा पत्रकारों के सामने पेश किया गया है।
More Stories
वाराणसी : चौकाघाट वैक्सीन स्टोर में बना कोविड-19 वैक्सीनेसन का पहला स्टोर
वाराणसी : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विद्या भारती की पुस्तक “प्रारंभिक बाल्यावस्था, देखभाल और शिक्षा” का किया विमोचन
वाराणसी : वैक्सीन के स्टोरेज से लेकर वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगाने तक का वास्तविक रिहर्सल कल से किया जायेगा : डीएम