“नया सवेरा प्रोजेक्ट”
नया सवेरा प्रोजेक्ट के तहत बी0एच0यू0 के सर सुन्दर लाल चिकिसालय में इंडियन रोटी बैंक बी0एच0यू0 युनिट के द्वारा 25 कम्बल प्रसूति विभाग में आ. ममता पाठक, डा.नीलम मिश्रा, द्वारा वितरित किये गये। जिसकी इस सर्दी में अत्यन्त आवश्यकता महसूस की गई।
बता दे दी ठंड की बढ़ते देख आगे भी इस कड़कड़ाती सर्दी में जच्चाबच्चा विभाग में वार्मर की सख्त आवश्यकता महसूस की गई।
जिसको देखते हुए हर वार्ड में वार्मर लगाने का प्रस्ताव है। इस कार्य में सर सुंदर लाल के मेडिकल अधीक्षक डा. विजयनाथ मिश्रा, विभाग एच0ओ0 डी0 डा. अंजली लखोटिया जिनके सहयोग से जरुरतमंदो को मदद पहुचाई।
रोटी बैंक द्वारा किया जा रहा मदद
इंडियन रोटी बैंक के द्वारा लोगो की किया जा रहा मदद ऐसा ही कार्य बी0एच0यू0 में कई दिनों से लोगों को मदद किया जा रहा है समय-समय पर लोगों को खाने-पीने के साथ विशेष पर्व पर मिठाई और कपड़े भी दिए जाते है। इंडियन रोटी बैंक के द्वारा मदद की जाती है। वही अब ठंड के मौसम में जरूरत मंद को कम्बल देने का काम कार्य किया जा रहा है।
More Stories
वाराणसी : यूपी के पूर्व सीएम और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संकट मोचन दरबार में टेका मत्था
वाराणसी : “कैच द रैन” कार्यक्रम का हुआ आयोजन
वाराणसी : ओवरलोड ट्रक पर अब 50 हजार लगेगा जुर्माना- कमिश्नर