वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज 49 वर्ष के हो गए हैं, जिनका जन्मदिन है। ऐसे में देशभर में उनके कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने जश्न मना रहे हैं तो वही साथ ही उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा है।
वही आज वाराणसी में कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने इंग्लिशया लाइन पर गरीबों के बीच मे केक काटा और गरीबो को खाना भी खिलाया राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दिया और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गयी।
वही कार्यकर्ताओं ने कहा हिंदुस्तान की गरीबों की आवाज राहुल गांधी जी जो कांग्रेस के अध्यक्ष है हम लोगो ने जो लगातार गरीबो की आवाज उठाते है और लगतार गरीबों को लिए लड़ते है।
आज हम लोग उन्ही के बीच आ कर के हम उनका जन्मदिन मनाये है, और एक संदेश देना चाहते है कि बाबा विश्व्नाथ और इस कबीर की धरती से उनको इतना शक्ति प्रदान हो कि उनके नतित्व में हिन्दुस्तान और कांग्रेस का नेतृत्व मुकमल रूप से वो कर सके।
देखे वीडियो
More Stories
वाराणसी : V-Mart, विशाल मेगा मार्ट सहित 7 स्थानों पर हुई छापेमारी
वाराणसी : जिलाधिकारी ने 18 अपराधियों का किया जिला बदर
वाराणसी : BHU में प्रवेश परीक्षा फॉर्म सहित अन्य शुल्क में हुई बढ़ोत्तरी को वापस लेने के सम्बंध में छात्रों ने सौपा ज्ञापन