दिल्ली : रविवार को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 का ऐलान शाम 5 बजे कर दिया है। चुनाव का ऐलान करते हुए कहा हक की इस बार बूथों पर पोलिंग के दौरान वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा। चुनाव आयोग ने कहा कक आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी हर उम्मीदवार को देनी पड़ेगी। आज से देश भर में चुनाव आचार संहिता लागू हो गया है। वही मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 3 जून को समाप्त होना है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।
अब देखना होगा इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुनः सत्ता में लौटने की कोशिश करेंगे, तो दूसरी तरफ भाजपा के खिलाफ कई राजनीतिक पार्टियों ने एकजुट होकर पार्टी को फिर से सत्ता में आने से रोकने का प्रयास करेंगे।
फ़ेज़ 1- 11 अप्रेल 91 सीट 20 राज्य
फ़ेज़ 2- 18 अप्रेल 97 सीट 13 राज्य
फ़ेज़ 3- 23 अप्रेल 115 सीट 14 राज्य
फ़ेज़ 4- 29 अप्रेल 71 सीट 9 राज्य
फ़ेज़ 5- 6 मई 51 सीट 7 राज्य
फ़ेज़ 6- 12 मई 59 सीट 7 राज्य
फ़ेज़ 7- 19 मई 59 सीट 8 राज्य
23 मई को नतीजे
#2019Election
02 चरणों मे कर्नाटक, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा
03 चरणों में असम, छत्तीसगढ़
04 चरणों मे झारखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओड़िसा
05 चरणों मे जम्मू-कश्मीर
07 चरणों मे यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल
पहला चरण – आंध्र की 25 सीट, अरुणाचल की दो, असम – 5, बिहार- 4, छत्तीसगढ -1, जम्मू कश्मीर – 2, मणिपुर -1, मेघालय -2 , महाराष्ट्र – 7, नागालैंड-1 , ओडिसा – 4, पश्चिम बंगाल – 2 , मिजोरम-1, सिक्किम -1, कुल – 91
दूसरा चरण – असम – 5, बिहार-5, कर्नाटक – 14, महाराष्ट्र – 10, मणिपुर – 1, ओडिसा -5, तमिलनाडु – 39, त्रिपुरा – 1, कुल- 97
तीसरा चरण – गुजरात की सभी 26, बिहार – 5, गोवा- 2, कर्नाटक – 14, केरल – 20, जम्मू-कश्मीर – 1, महाराष्ट्र – 14, ओडिसा – 6, यूपी – 10 , पश्चिम बंगाल – 5, कुल 114 सीटें
चौथा चरण : बिहार की पांच, जम्मू कश्मीर की एक, झारखंड की तीन, मध्य प्रदेश की छह, महाराष्ट्र की 1, ओडिसा की छह, राजस्थान की 13, यूपी की 13 और पश्चिम बंगाल की आठ, कुल 71 सीटों पर होगी वोटिंग होगी।
पाँचवा चरण : बिहार की पांच, जम्मू कश्मीर की दो, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की सात, राजस्थान की 12, यूपी की 14 और पश्चिम बंगाल की सात, कुल 51 सीटे
छठा चरण : बिहार की आठ, हरियाणा की दस, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की आठ, यूपी की 14, पश्चिम बंगाल की आठ, दिल्ली की सात, कुल 59 सीटें
सातवां चरण : बिहार की आठ, झारखंड की तीन, मध्य प्रदेश की आठ, पंजाब की 13, पश्चिम बंगाल की नौ, चंडीगढ़ की एक, यूपी की 13, हिमाचल की चार, कुल – 59 सीटें
More Stories
वाराणसी : यूपी के पूर्व सीएम और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संकट मोचन दरबार में टेका मत्था
वाराणसी : “कैच द रैन” कार्यक्रम का हुआ आयोजन
वाराणसी : ओवरलोड ट्रक पर अब 50 हजार लगेगा जुर्माना- कमिश्नर