लखनऊ : पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हुए हंगामे के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। सपा अध्यक्ष ने कहा है कि भाजपा अपने हार के डर से हताश हो गई है।
सपा अध्यक्ष ने बुधवार को ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि- सुशासन का ढोंग करने वालों का सच सामने आ गया है। जिस तरह भाजपाईयों ने बंगाल के अंदर जिस तरह उपद्रव और हिंसा का प्रायोजित किया है, उससे साबित हो गया है कि हार के डर से वे अराजकता के सहारे अपनी हताशा निकाल रहे है।
पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार रोक लगने से भी उन्हें कुछ हासिल होने वाला नहीं है। भगवा वेशधारी के साथ भोजन करने की फ़ोटो पोस्ट करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी जमकर निशाना साधते हुए ट्वीट किया- जब उन्होंने हमारे जाने के बाद मुख्यमंत्री आवास को गंगा जल से धोया था, तब हमने भी तय कर लिया था कि हम उनको पूड़ी खिलायेंगे।
More Stories
वाराणसी : V-Mart, विशाल मेगा मार्ट सहित 7 स्थानों पर हुई छापेमारी
वाराणसी : जिलाधिकारी ने 18 अपराधियों का किया जिला बदर
वाराणसी : BHU में प्रवेश परीक्षा फॉर्म सहित अन्य शुल्क में हुई बढ़ोत्तरी को वापस लेने के सम्बंध में छात्रों ने सौपा ज्ञापन