लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती का कल लखनऊ में साझा प्रेसवार्ता करेगे। वही लोकसभा 2019 चुनाव का गठबंधन का औपचारिक ऐलान भी कर मोहर लगना है। सूत्रों के अनुसार आज अखिलेश और मायावती मुलाकात भी कर सकते है। इस मुलाकात से सीट बटवारे पर चर्चाएं हो सकती है। इससे पहले गुरुवार को लखनऊ पहुची मायावती ने बड़े नेताओं के साथ बैठक किया जिसमें उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारीयो में जुट जाएं। वही बताया जा रहा है कि मायावती लखनऊ में 4 दिनों तक रहेगी। उसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी।
लम्बे समय से चर्चाओं बातचीत के चल रही थी। इस सिलसिले में एक सप्ताह पूर्व पहले दिल्ली में अखिलेश और मायावती से मुलाकात हुई। जिसमे दोनों ने करीब डेढ़ घण्टे तक बाते हुई। वही सपा कार्यालय के बाहर गठबंधन की होर्डिंग पूरी तरह से पट चुकी है। जिस पर लिखा है हमारे पास गठबंधन है बीजेपी के पास सीबीआई इससे यही माना जा रहा है कि कल सिर्फ औपचारिक ऐलान होना बाकी है। वही साफ तौर पर लोकसभा चुनाव में भाजपा पर हो न हो भारी तो पड़ेगा। वही इस गठबंधन से लोकसभा चुनाव में अलग ही तस्वीर दिखाई देगी। याबी देखना यह होगा कि भाजपा पर ये झटका देने में कितना साबित होती है। जब नतीजे सामने आएंगे।
More Stories
वाराणसी : PM के स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए हम लोग जन-जन को जोड़कर कार्यक्रम कराते रहेंगे-कमिश्नर
वाराणसी : V-Mart, विशाल मेगा मार्ट सहित 7 स्थानों पर हुई छापेमारी
वाराणसी : जिलाधिकारी ने 18 अपराधियों का किया जिला बदर