रायबरेली : जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक बढ़ रही यही ठीक उसी तरह भाजपा जनता को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए मोदी सरकार द्वारा चलाई गई योजनाए और उनके लाभ बता रह है। वही भाजपा युवा मोर्चा क्यों प्रतियोगिताए करके युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है।
इसी क्रम में रायबरेली में भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी धनंजय शुक्ला के नेतृत्व में कमल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ बबूरिया ग्राउंड बल्ला महाराजगंज में किया गया। जिसमे प्रदेश मीडिया प्रभारी धनजंय शुक्ला मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान प्रतियोगिता के शुभारंभ केते हुए कहा युवा बढ़ेगा तभी प्रदेश का गौरव बढ़ेगा। उन्हीने कहा कोई युवा क्रिकेट या किसी अन्य खेल हो या कोई भी प्रतियोगिता का हिस्सा बनने की कवायद में लगा होता है तो उसे किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है और उस समय वह सही निर्णय नही ले पाते है ऐसी समस्याओं को देखते हुए भाजपा युवा मोर्चा ने कमल कप प्रतियोगिता करा रही है इसके माध्यम से उनके हुनर व उनकी काबिलियत को एक विशेष बल देने का कार्य भाजपा ही कर रही है।
उन्होंने कहा, “यह एक बड़ा मुश्किल दौर होता है. मैं भी इस दौर से गुजर चुका हूं. जब कोई युवा क्रिकेटर राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनने के बारे में सोचता है तो उसके सामने अनिश्चितताएं मुंह खोले खड़ी रहती हैं. इन्ही चुनौतियों से लड़ने एवं युवाओं में छिपे हुनर को बाहर लाने के प्रयास से भाजपा युवा मोर्चा कमल कप प्रतियोगिता करा रही है जिससे युवाओं का मनोबल बढ़ेगा।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम देव पाल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह, हिमांशु सिंह, अभिषेक मिश्र समेत जिले के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
वाराणसी : केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर किया दर्शन-पूजन, निर्माण कार्यों का लिया जायजा
वाराणसी : एक दिवसीय दौरे पर बनारस पहुचें केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बोले सर्दी की वजह से बढ़ रहे गैस के दाम
वाराणसी : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ चुनाव में विजयी प्रत्याशियों को Tweet कर दी शुभकामनाएं