जौनपुर :जनपद के मछलीशहर क्षेत्र के बड़ेरी गांव के एक मड़हे में अज्ञात कारणों से लगी आग, जिसके कारण तीन गाय, दर्जनभर कुत्ते के बच्चे और घर के सामान जल कर राख हो गयी।
जिले के मछलीशहर क्षेत्र बड़ेरी गांव के रमेश सरोज पुत्र सरोज के मड़हे में बीती रात गए में आग लग गयी। जब तक घर वालो को पता चलता तब तक मड़हे में तीन गाय,दो कुत्ते के दर्जन भर बच्चे सहित घर का पूरा सामान गेंहू,कपड़े,धान, आदि समान जल कर खाक हो गए। सूचना मिलते ही प्रातः सुबह ग्रामीण लोग इकठ्ठा हो गए। रमेश और उनके को इस घटना से विचलित हो गए। वगी घटना की जानकारी स्थानीय बरसठी थाने में दे दी गयी है।
More Stories
वाराणसी : चौकाघाट वैक्सीन स्टोर में बना कोविड-19 वैक्सीनेसन का पहला स्टोर
वाराणसी : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विद्या भारती की पुस्तक “प्रारंभिक बाल्यावस्था, देखभाल और शिक्षा” का किया विमोचन
वाराणसी : वैक्सीन के स्टोरेज से लेकर वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगाने तक का वास्तविक रिहर्सल कल से किया जायेगा : डीएम