जौनपुर : सुजानगंज में अपराधियों के ऊपर शिकंजा कसते हुए मंगलवार को पुलिस ने एनबीडब्ल्यू के तहत 3 युवकों को गिरफ्तार किया है।
जिनमे आनंदी पुत्र बबलू ग्राम बसरहि, रामराज पुत्र जगदेव ग्राम खतिरह, राजेश कुमार पुत्र हरि प्रसाद ग्राम अछिकारी निवासी है।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने बताया तीनों अभियुक्त न्यायालय की अवहेलना करते हुए फरार चल रहे थे जिन्हें दबिस देकर आज पकड़ा गया है और इन्हे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इन सभी अभियुक्तों को पकड़ने वाले एस०आई०राजित राम यादव,एस० आई०चंदन कुमार, आर0 सी0 सुशील, सोनू, शिवम, मनीस, आदि लोग रहे।
More Stories
वाराणसी : V-Mart, विशाल मेगा मार्ट सहित 7 स्थानों पर हुई छापेमारी
वाराणसी : जिलाधिकारी ने 18 अपराधियों का किया जिला बदर
वाराणसी : BHU में प्रवेश परीक्षा फॉर्म सहित अन्य शुल्क में हुई बढ़ोत्तरी को वापस लेने के सम्बंध में छात्रों ने सौपा ज्ञापन