जौनपुर : जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार में तड़के सुबह डीहजहानियाँ के पास दो कार में जबरदस्त टक्कर हुई। जिसमें 2 लोगो की मौत हो गयी। वही 6 लोग घायल हो गए।
जिले के बक्सा थाना क्षेत्र फतेहगंज बाजार के पास डीहजहानियाँ के पास तड़के सुबह इलाहाबाद से आजमगढ़ जा रहे दो कारो में टक्कर हो गयी। जिसमे एक कार आर्टीका UP 65 CP 0948 और एक कार UP67 J1888 में जबरदस्त टक्कर हो गयी। जिसमे पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि बेटी खुशी 12 वर्ष गम्भीर रउआ से घायल हो गयी। वही कुल 6 लोग घायल हुए है जिन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया जिनका इलाज चल रहा है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वही मौके पर पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि ये लोग इलाहाबाद से आजमगढ़ गढ़ जा रहे थे। बता दे कि आजमगढ़ जिले के जिला कार्यालय में तैनात संदीप श्रीवास्तव व उनकी पत्नी मीनाक्षी श्रीवास्तव की मौके पर ही मौत हो गयी। वही इनकी 12 साल की पुत्री खुशी गम्भीर रूप से घायल हो गए है। जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वही दूसरी गाड़ी में सवार 5 लोग घायल हो गए है।
घायल होने वालों लोग
घायल होने वाले लोग में परवीन पत्नी डॉ0 बहादुर खां , शमा अफरोज पत्नी नसीम अहमद , शीबा पत्नी डॉ0 मुस्लिम अली , नौशाद पुत्र जुबात खां , मोनीष अली खां पुत्र नसीम निवासी पिंडरा वाराणसी के है।
More Stories
वाराणसी : BHU में प्रवेश परीक्षा फॉर्म सहित अन्य शुल्क में हुई बढ़ोत्तरी को वापस लेने के सम्बंध में छात्रों ने सौपा ज्ञापन
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सांस्कृतिक दृढ़ता पर महसूस कराया है गर्व : अखिलेश मिश्र अपर सचिव विदेश मंत्रालय
दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन