जौनपुर : थाना लाइन बाजार पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से दो मोटरसाइकिल व 200 ग्राम नशीले पाउडर बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी पुलिस जौनपुर के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, जौनपुर व नृपेन्द्र क्षेत्राधिकारी नगर, जौनपुर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार संजीव कुमार मिश्र निरीक्षक रामायण यादव उ0 नि0 कमलेश यादव उ0 नि0 दीपनारायण आर्या मय हमराह का0 जितेन्द्र पाण्डेय, का0 सत्यप्रकाश सिंह, का0 अभयनरायन सिंह, का0 दिलीप सिंह,का0 अमित सिंह, का0 पंकज पूरी, के साथ मय आपराध व अपराधियों की धर पकड़ व वांछित अभि0 कि तलाश मे लाइऩ बाजार चौराहा पर खड़े थे।
मुखबिर की खास सूचना द्वारा बताया गया कि गुलाबी देवी इण्टर कालेज रेलवे क्रासिंग के दक्षिण तरफ दो व्यक्ति चोरी के दो मोटर साईकिल व नशीला पावडर के साथ खड़े है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए।प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ गुलाबी देवी इण्टर कालेज रेलवे क्रासिंग के पास पहुँचे कि मुखबीर खास ने गुलाबी देवी इण्टर कालेज के सामने मोटर साईकिल ले कर खडे दो व्यक्तियो की तरफ इशारा कर हट गया।
इस दौरान पुलिस बल आगे बढे कि अभियुक्त गण अपनी तरफ आते देख मोटर साईकिल बैठ भागने का प्रयास किये कि तभी पुलिस ने घेराबंदी दो अभियुक्तों राकेश कुमार उर्फ गोलू, और राजेश कुमार उर्फ मोलू पुत्र रविन्द्र निवासी चकमहमुद थाना जफराबाद जौनपुर को पकड़ लिया गया। वही पकडे गये व्यक्तियो की तलाशी के दौरान दोनों अभियुक्तों के पास से 200 ग्राम नशीला पावडर व चोरी के दो अदद मोटर सायकिल के साथ बरामद किया गया।
अभियुक्त राजेश कुमार उर्फ मोलू थाना जफराबाद के मु0 अ0 स0 14/19 धारा 411/413/414 भादवी मे वांछित अभि0 है, व गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 192/19 धारा- 411/413 भादवी बनाम राकेश कुमार उर्फ गोलू और राजेश कुमार उर्फ मोलू पुत्र गण रविन्द्र नि0 चकमहमुद थाना जफराबाद जौनपुर व मु0अ0स0-193/19 धारा 8/20 NDPS एक्ट बनाम राकेश कुमार उर्फ गोलू, मु0अ0स0 194/19 धारा 8/20 NDPS एक्ट बनाम राजेश कुमार उर्फ मोलू पुत्र गण रविन्द्र नि0 चकमहमुद थाना जफराबाद जौनपुर के पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम :
निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र-प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार, निरीक्षक रामायण यादव, थाना लाइन बाजार जौनपुर, उ0 नि0 कमलेश यादव,उ0 नि0 दीपनारायण आर्या, थाना लाइन बाजार, का0 जितेन्द्र पाण्डेय, का0 सत्यप्रकाश सिंह, का0 अभयनरायन सिंह, का0 दिलीप सिंह,का0 अमित सिंह, का0 पंकज पूरी थाना लाइन बाजार जौनपुर रहे।
More Stories
वाराणसी : PM के स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए हम लोग जन-जन को जोड़कर कार्यक्रम कराते रहेंगे-कमिश्नर
वाराणसी : V-Mart, विशाल मेगा मार्ट सहित 7 स्थानों पर हुई छापेमारी
वाराणसी : जिलाधिकारी ने 18 अपराधियों का किया जिला बदर