जौनपुर : पुलिस अधीक्षक जौनपुर आशीष तिवारी के निर्देशन के कुशल निर्देशन में लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत देखते हुए। अपराध और अपराधियों के विरुद्ध लगाम लगाने के तहत इसी क्रम में 8 माह दुष्कर्म के वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस क्रम शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर, नृपेन्द्र क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र जौनपुर के नेतृत्व मे उ0नि0 जय सिंह हमराह, का0 कमलेश प्रसाद, का0 सतीश यादव के साथ रंजीतपुर में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों, चेकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति, तलाश वांछित अभियुक्तो में मामूर थे। तभी मुखबिर खास सूचना द्वारा बताया गया कि मु0अ0सं0- 538/18 धारा 376/504/506 भादवि में वांछित अभियुक्त संदीप उर्फ रत्तीलाल पुत्र रामआसरे नि0 जमालपुर थाना- लाइन बाजार, जौनपुर कुंवरदा मोड पर कही जाने की फिराक में है। यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है।
मुखबीर की सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस मय फोर्स के कुंवरदा मोड के पास पहुचाँ कि अभियुक्त संदीप उर्फ रत्तीलाल हम पुलिस वालों को देखकर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। जो 8 महिने से वांछित चल रहा था जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 538/18 धारा 376/504/506 भादवि दिनांक 22.09.2018 को पंजीकृत हुआ था। गिरफ्तार किया गया अभियुक्त संदीप उर्फ रत्तीलाल पुत्र रामआसरे नि0 जमालपुर थाना- लाइन बाजार, जौनपुर का रहने वाला है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम :
नि0 संजीव कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना- लाइन बाजार, उ0नि0 जय सिंह थाना- लाइन बाजार, का0 कमलेश प्रसाद,का0 सतीश यादव थाना- लाइन बाजार, जौनपुर रहे।
More Stories
वाराणसी : सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव संत रविदास मंदिर में किया दर्शन-पूजन, संत निरंजन दास का लिया आशीर्वाद
वाराणसी : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने संत रविदास को किया नमन, लंगर का चखा प्रसाद
वाराणसी : केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सन्त रविदास मंदिर में किया दर्शन-पूजन, सन्त निरंजन दास का लिया आशीर्वाद