चंदौली : प्रसपा संरक्षक शिवपाल यादव आज चंदौली दौरे पर होंगे। जहां सकलडीहा स्थित इंटर कॉलेज के मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया गया है जिसे संबोधित करेंगे। और यही से लोकसभा चुनाव का शंखनाद भी करेगे।
इससे पहले चुनाव आयोग ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को चुनाव चिन्ह चाभी प्रदान किया है। शिवपाल यादव उसी चाभी से अखिलेश यादव की साईकल को रोकना चाहते है। इस लिए इस चुनावी जंग में पूरी तरह से कमर कस लिया है। इस सिलसिले में आज शिवपाल यादव चंदौली आएंगे। बता दे कि चंदौली सपा का गढ़ माना जाता है। सपा के कार्यकाल में यहां शिवपाल यादव का बेहद खास मन जाता है। वो अपनी पार्टी प्रसपा के प्रचार के लिए आरहे है। याबी देखना है इनका चुनावी दौरा कितना सफल माना जाता है।
More Stories
वाराणसी : V-Mart, विशाल मेगा मार्ट सहित 7 स्थानों पर हुई छापेमारी
वाराणसी : जिलाधिकारी ने 18 अपराधियों का किया जिला बदर
वाराणसी : BHU में प्रवेश परीक्षा फॉर्म सहित अन्य शुल्क में हुई बढ़ोत्तरी को वापस लेने के सम्बंध में छात्रों ने सौपा ज्ञापन