अमेठी : यूपी के अमेठी में शनिवार को देर रात स्मृति ईरानी के करीबी पूर्व प्रधान को गोली मारकर हत्या कर दी गई। जामो थाना क्षेत्र बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जब पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह बाहर सो रहे थे। तभी बदमाशो ने इस घटना को अंजाम दिया।
अमेठी से भाजपा के उम्मीदवार स्मृति ईरानी के चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही है। जिसमे बताया जा रहा है कि सुरेंद्र सिंह का अपने क्षेत्र में काफी प्रभाव रहा है। फिलाल अभी तक नही पता चल पाया है कि हत्या के पीछे क्या कारण है? और उनकी हत्या किसने की। वही इस मामले में पुलिस छानबिन में जुट गई हैं।
सूचना पाकर पहुचीं पुलिस ने पुलिस ने ग्रामीणों से बातचीत के बाद बदमाशों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दिया है। पूर्व प्रधान की हत्या के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। मौके ओर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
More Stories
वाराणसी : PM के स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए हम लोग जन-जन को जोड़कर कार्यक्रम कराते रहेंगे-कमिश्नर
वाराणसी : V-Mart, विशाल मेगा मार्ट सहित 7 स्थानों पर हुई छापेमारी
वाराणसी : जिलाधिकारी ने 18 अपराधियों का किया जिला बदर